दिल मेरा तड़प उठता हैं,
जब याद तुम्हारी आती हैं...
रोज रोज सपनो में आ आ कर,
तड़पाते हो मुझे क्यूँ इतना...
याद हैं मुझे आज भी वो,
पहली मुलाक़ात का दिन...
झुकी झुकी पलकों से,
चुपके चुपके तुम्हें देखना...
तुम्हारी एक छुअन से,
सिमट जाना मेरा...
मीठी मीठी प्यारी बातें,
भुलाऊँ किस तरह,
खट्टी मीठी प्यारी यादें,
भुलाऊँ किस तरह,
दिल मेरा तड़प उठता हैं,
जब याद तुम्हारी आती हैं...
No comments:
Post a Comment